दीपक विश्वकर्मा ,,,बिहार शरीफ नगर निगम की डिप्टी मेयर प्रत्याशी निधि सिंह के समर्थन में उनके पति रजनीश कुमार सिंह उर्फ राजू जी का जनसंपर्क अभियान युद्ध स्तर पर जारी है ।इसी कड़ी में उन्होंने 47,48 और वार्ड संख्या 50 में जनसंपर्क अभियान चलाया । इस मौके पर उनके समर्थकों द्वारा निधि भाभी जिंदाबाद राजू भैया जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे ।
रजनीश कुमार सिंह ने डोर टू डोर जाकर लोगों से अपनी पत्नी के समर्थन में वोट देने की अपील की ।दरअसल इनका चुनाव चिन्ह चश्मा छाप है और उनके द्वारा चुनाव चिन्ह से संबंधित पर्चा भी बांटे जा रहे थे।
रजनीश कुमार सिंह का मानना है कि वर्तमान परिवेश में नगर निगम में ऐसे मेयर और डिप्टी मेयर की आवश्यकता महसूस की जा रही है जो जनता की समस्याओं को गंभीरता से सुन सके । उन्होंने कहा कि अगर जनता ने उनकी पत्नी को अपना नुमाइंदा चुना तो निश्चित तौर पर शहर का विकास के साथ-साथ भ्रष्टाचार को भी खत्म करने की कोशिश करेंगे।