दीपक विश्वकर्मा, मोकामा विधानसभा उपचुनाव में राजद प्रत्याशी नीलम देवी ने बीजेपी की सोनम देवी को पराजित कर शानदार जीत हासिल की। सोनम देवी के विजई घोषित किए जाने के बाद उनके समर्थकों में हर्ष का माहौल देखा जा रहा है। आरजेडी नेत्री सुश्री शगुन सिंह ने नीलम देवी का फूल मालाओं से स्वागत किया उन्होंने। खासकर महागठबंधन के कार्यकर्ता और मोकामा की जनता को अपनी ओर से शुभकामनाएं दी ।मोकामा में बाहुबली अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी ने बीजेपी की सोनम देवी को 16 हजार से अधिक वोटों से हराया है.

रविवार को हुई मतों की गिनती में शुरू से ही मोकामा के चुनाव परिणाम में अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी बढ़त लेकर चलती रहीं और अंतिम राउंड की जो गिनती हुई उसमें उन्होंने निकटतम प्रतिद्वंदी सोनम देवी को 16741 मतों से हराकर मोकामा सीट पर फिर से कब्जा जमा लिया । नीलम देवी को 79744 वोट मिले. वहीं सोनम देवी को 63003 वोट मिले.आरजेडी प्रत्याशी नीलम देवी ने टिकट मिलने के बाद ही कहा था कि मोकामा में कीचड़ नहीं है इसलिए यहां कमल नहीं खिलेगा । इधर सोमन देवी ने भी नीलम देवी को कड़ी टक्कर दी, लेकिन अनंत सिंह की पत्नी की यह जीत इसलिए भी खास है क्योंकि वह पति के जेल में रहने के बाद भी जीत दर्ज करने में कामयाब रही ।


