दीपक विश्वकर्मा,,, पावर ग्रिड बिहारशरीफ उपकेंद्र द्वारा 31 अक्टूबर से 6 नवंबर तक चलाए जा रहे सतर्कता जागरूकता सप्ताह के दौरान कई प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसी कड़ी में पावर ग्रिड से भ्रष्टाचार के विरुद्ध पदयात्रा निकाली गई। जिसे उप महाप्रबंधक नीरज कुमार द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। यह पदयात्रा बिहारशरीफ उप केंद्र से निकलकर कारगिल चौक पहुंचा ।जिसमे पावर ग्रिड के कर्मचारियों ने हिस्सा लिया ।

इस मौके पर उप महाप्रबंधक नीरज कुमार ने बताया कि इसी कड़ी में डीएवी पब्लिक स्कूल परिसर में बच्चों के बीच वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसके तहत नालंदा जिले के सात निजी विद्यालयों के बच्चों ने हिस्सा लिया ।जिसमें विजेता टीम को प्रशस्ति पत्र एवं मेडल देकर पुरस्कृत किया गया।

उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल के रूप में नालंदा कॉलेज के डॉक्टर आरपी कछवे, नव नालंदा महाविहार के डॉक्टर बुद्धदेव भट्टाचार्य, डॉक्टर एल झा मौजूद थे । जबकि विशिष्ट अतिथि में डॉ फैसल अरशद, अरविंद कुमार सिन्हा ,मोहम्मद अफाक, डॉक्टर संजय कुमार, श्रीमती रुबीना निशात , श्रीमती लता पाइकर श्रीमती रिजवी मौजूद थी ।