दीपक विश्वकर्मा, अंतरराष्ट्रीय पर्यटक स्थल राजगीर में गुरु नानक देव की 554 वें प्रकाश पर्व के तीसरे दिन बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राजगीर पहुंचे ।जहां उन्होंने गुरु नानक कुंड जाकर गुरु नानक देव के दरबार में मत्था टेका । इस अवसर पर उन्होंने नवनिर्मित गुरुद्वारा का उद्घाटन किया।
इस मौके पर उन्होंने राजगीर में निर्माण कराए गए गुरुद्वारा के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि जो भी लोग पटना साहिब का दर्शन कर राजगीर आ रहे हैं। उनके आने-जाने के साथ साथ सभी प्रकार की सुविधाएं मुहैया कराई गई है ।
उन्होंने राजगीर में पर्यटन के क्षेत्र में किए गए कार्यों के बारे में चर्चा की ।उन्होंने राजगीर को सभी धर्मों का संगम बताया। उन्होंने खासकर गुरुद्वारा निर्माण के लिए महिंदर सिंह को धन्यवाद दिया । उन्होंने राजगीर को एक पौराणिक स्थल बताते हुए गुरु नानक देव के इस गुरु कुंड की महत्ता के बारे में चर्चा की ।उन्होंने कहा कि गुरु नानक देव देश के हर हिस्से में गए थे उसी दौरान के राजगीर आए थे । वे काफी दिनों तक राजगीर में प्रवास किया ।उन्होंने खासकर देश के कोने-कोने से इस प्रकाश पर्व में भाग लेने आए सिख समुदाय के लोगों के प्रति आभार प्रकट किया।