दीपक विश्वकर्मा ,पावर ग्रिड बिहार शरीफ उपकेंद्र में 31 अक्टूबर से 6 नवंबर तक चलाए जा रहे सतर्कता जागरूकता सप्ताह के मौके पर गुरुवार को पावर ग्रिड उपकेंद्र में कार्यशाला का आयोजन किया गया ।जिसका शुभारंभ नालंदा के पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा द्वारा किया गया ।इस मौके पर पुलिस अधीक्षक ने भ्रष्टाचार के बारे में कहा कि भ्रष्टाचार देश की आर्थिक व सामाजिक प्रगति में बहुत बड़ी बाधा बनकर आ रही है । उसके लिए सामूहिक प्रयास करने की आवश्यकता है । उन्होंने सरकारी और निजी क्षेत्रों के लोगों से सत्य निष्ठा के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने की अपील की । इस मौके पर पुलिस अधीक्षक द्वारा पावर ग्रिड परिसर में वृक्षारोपण किया गया और लोगों से पर्यावरण की सुरक्षा के लिए पेड़ लगाने की अपील की गई।
इस मौके पर बिहार शरीफ उप केंद्र के प्रभारी उप महाप्रबंधक नीरज कुमार ने कहा कि भ्रष्टाचार न केवल राष्ट्र की क्षमता को प्रभावित करता है। बल्कि गरीबी स्तर को भी बढ़ाता है। भ्रष्टाचार के लिए शून्य सहिष्णुता का असर होना चाहिए ।उन्होंने लोगों से कहा की ,,,,,,,आओ निर्माण करें सपनों के भारत का ,,निर्माण करें भ्रष्टाचार मुक्त भारत का,, चरित्र का ईमान का ,,,स्वाभिमान का आओ निर्माण करें सपनों के भारत का ,,,,,,,,,,,,,,,,,जय हिंद जय भारत के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया,,,,