Nalanda : बिहार विधान परिषद के चुनाव का मतगणना कल जिला मुख्यालय बिहार शरीफ के नालंदा कॉलेज में कराई जाएगी ।जिसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है ।उक्त बातों की जानकारी देते हुए बिहार शरीफ के अनुमंडल पदाधिकारी कुमार अनुराग ने बताया कि प्रातः 7:00 बजे से कर्मियों और पदाधिकारियों के अलावा काउंटिंग एजेंट की एंट्री शुरू होगी और फिर 8:00 बजे से मतगणना का कार्य शुरू कर दिया जाएगा ।उन्होंने बताया कि इसके लिए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं ।

साथ ही साथ चुनाव आयोग द्वारा जारी गाइडलाइन का पूरी तरह पालन करने का निर्देश दिए गए है । जो भी व्यक्ति इसका पालन नहीं करेंगे उन पर अनुशासनिक कार्रवाई की जाएगी ।
रिपोर्ट दीपक विश्वकर्मा