nalanda बिहारशरीफ के भैसासुर निवासी इंजीनियर दानिश मलिक को राजधानी पटना के मौर्या होटल में बिहार टॉप द्वारा आयोजित समारोह के दौरान मंत्री सम्राट चौधरी ने उन्हें सम्मानित किया l इस सम्मान समारोह के गवाह बने पूर्व डीजीपी एसके भारद्वाज ।इस मौके पर मंत्री ने दानिश मलिक के कार्यकलापों की प्रशंसा करते हुए कहा कि बिहार को ऐसे युवा की जरूरत है ।इस मौके पर पूर्व डीजीपी एसके भारद्वाज ने दानिश मलिक जैसे युवा की भूरी भूरी प्रशंसा की और कहा कि बिहार में बदलाव की बड़ी लकीर ऐसे ही युवा खींच सकते हैं ।जिन्होंने बिहार का मान सम्मान बढ़ाने का काम किया है ।दरअसल दानिश मलिक सऊदी अरब में इंजीनियर के पद पर कार्यरत थे और वहां से उन्हें अपनी मिट्टी की आवाज सुनाई दी । और वे खुद को रोक नहीं पाए और सऊदी अरब और दुबई जैसे देश की नौकरी छोड़कर सेवा भाव से अपने वतन लौट आए ।

दानिश मलिक के जज्बे आज के नौजवानों के लिए एक प्रेरणा है । जो समाज के लिए कुछ करने का जज्बा रखते हैं । दानिश का कहना है कि मेरी कामयाबी में सबसे अहम हम रोल मेरे माता पिता भाई और दोस्तों का है । दरअसल दानिश मलिक बिहारशरीफ के भैसासुर के रहने वाले हैं और वे वर्तमान में रियल स्टेट और बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन के क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय पहचान बन चुके हैं । व्यवसाय के अलावे वे अब अपना ज्यादा समाज सेवा के क्षेत्र में दे रहे हैं ।जिससे उनकी लोकप्रियता बढ़ती जा रही है । उनकी इच्छा है कि बिहार शरीफ नगर निगम के मेयर या उप मेयर चुनाव में अपनी किस्मत आजमाएं ।उनका मानना है कि अगर जनता ने उन्हें मौका दिया तो वह बेहतर काम कर मील का पत्थर बनने की कोशिश करेंगे ।

दीपक विश्वकर्मा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *