राज की रिपोर्ट ( 9334160742 ) – दो माह से पेयजल संकट झेल रहें सुंदरगढ़ मोहल्ले के लोगों का सब्र का बांध टूट गया | और गुरुवार को समाहरणालय पहुँचकर महिलाएं और बच्चों ने प्रदर्शन किया। मोहल्लेवासियों ने बताया कि इस मोहल्ले में दो माह से पानी सप्लाई नहीं हो रहा है। इसके कारण भीषण गर्मी में पानी के लिए भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। दूसरे स्थानों पर पानी भरकर लाना पड़ रहा है। नगर निगम में भी फरियाद कर चुके है। मगर हमलोगों की कोई सुनता ही नहीं है | नगर आयुक्त सौरभ जोरवाल ने बताया कि पानी की समस्या को दूर करने के लिए प्रयास किया जा रहा है। जरूरत के अनुसार टैंकर से पानी भेजवाया जा रहा है। लेयर कम होने के कारण ऐसा हो रहा है।