
दीपक विश्वकर्मा, क्षत्रिय समाज को एक सूत्र में पिरोने के लिए आगामी 18 जून को पटना के बापू सभागार में महाराणा वीर कुंवर सिंह विचार मंच द्वारा क्षत्रिय पंचायत प्रतिनिधि सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा । जिसकी तैयारी को लेकर बिहारशरीफ के टाउन हॉल में सभा का आयोजन किया गया जिसमें विधान पार्षद संजय सिंह पूर्व मंत्री राणा रणधीर सिंह पूर्व विधान पार्षद विनोद सिंह नागरिक परिषद के पूर्व अध्यक्ष छोटू सिंह युवा जेडीयू के प्रवक्ता ओम प्रकाश सेतु के अलावे कई गणमान्य लोगों ने हिस्सा लिया ।

इस मौके पर एमएलसी संजय सिंह ने बताया कि समाज को एक सूत्र में पिरोने के लिए पटना में यह कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि हमारा समाज खंड खंड में विभाजित हो चुका है उसे एक सूत्र में बांधना है ताकि समाज के लोगों को सत्ता से लेकर अन्य चीजों में भागीदारी दिलाई जा सके । इस अवसर पर जदयू नेता भवानी सिंह द्वारा मुख्य अतिथि को बुके और वस्त्र भेंट कर स्वागत किया गया ।

इस अवसर पर बिहार शरीफ नगर निगम के भावी मेयर प्रत्याशी रजनीश कुमार सिंह उर्फ राजू जी ने बताया कि पटना के बापू सभागार में समाज के जितने भी निर्वाचित जनप्रतिनिधि हैं सभी को सम्मानित किया जाएगा । खचाखच भरे टाउन हॉल में लोगों ने एक स्वर से विखंडित समाज को एकजुट करने का संकल्प लिया इस अवसर पर सभी अतिथियों को अंग वस्त्र प्रदान किए गए ।
