दीपक विश्वकर्मा, शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले कैरियर पब्लिक स्कूल के प्राचार्य इंजीनियर संदीप समेत नालंदा जिले के कई विद्यालयों के संचालक और शिक्षकों को जयपुर में सम्मानित किया गया । नेशनल काउंसिल मीट और एसोसिएशन के वर्षगांठ के मौके पर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सैयद श्यामयल अहमद और झारखंड के वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने सभी को मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया ।
सम्मानित होने वालों में कैरियर पब्लिक स्कूल के प्राचार्य इंजीनियर संदीप कुमार, उप प्राचार्य अनुप्रिया भारती ,सीता शरण मेमोरियल स्कूल भतहर के शिक्षक धर्मेंद्र कुमार, शिक्षिका संजना प्रिया ,मयूर इंटरनेशनल स्कूल तेल्हाडा के निदेशक शशिकांत कुमार, विद्या विहार पब्लिक स्कूल तेल्हाड़ा के निदेशक आशु रंजन कुमार और मदर टेरेसा शिक्षण संस्थान के निदेशक लाल बहादुर शास्त्री शामिल है। दरअसल जयपुर में नौवें नेशनल काउंसिल मीट एवं एसोसिएशन के 11 वीं वर्षगांठ के मौके पर 17 से लेकर 19 जून तक आयोजित इस सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था।