दीपक विश्वकर्मा ,,,इनरव्हील क्लब ऑफ बिहार शरीफ के स्थापना दिवस के मौके पर बिहार शरीफ के सरकारी बस स्टैंड में यात्री शेड और वाटर चिलर लगाए गए ।जिसका उद्घाटन परिवहन विभाग के रीजनल मैनेजर अरविंद कुमार द्वारा किया गया ।जबकि इस मौके पर पूर्व डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन श्रीमती वीणा सूचन्ति मौजूद थीं । इस अवसर वीणा सूचन्ति ने बताया कि इनरव्हील क्लब बिहार शरीफ की स्थापना 1984 में की गई थी और इस क्लब ने अपना 37 साल पूरा कर लिया है ।दरअसल वीणा सूचन्ति क्लब की संस्थापक सदस्य हैं ।
इस मौके पर क्लब की अध्यक्ष संजना जोसेफ ने कहा कि बस स्टैंड में यात्री शेड बनने और वाटर चीलर लगने से यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी ।उन्होंने कहा कि इनरव्हील क्लब विश्व का सबसे बड़ा महिला स्वयंसेवी संगठन है ।उन्होंने बताया कि इस क्लब का मुख्य उद्देश्य है मित्रवत समाज सेवा का कार्य करना ।उन्होंने बताया कि इनरव्हील क्लब द्वारा निरंतर महिला उत्थान से लेकर अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं जिससे समाज के लोग लाभान्वित हो सके ।
इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष मंजू प्रकाश ,मधु कंचन ,शिवानी नंदिनी ,सीसीसी नीरजा कुमारी ,वाइस प्रेसिडेंट रश्मि दास ,आई ए एस ओ शोभारानी ,एडिटर अमिता रानी ,डॉ ममता कौशांबी ,किरण,अंजू , सुमन ,सुनीता , सुष्मिता ,पूनम ,नीतू समेत क्लब के कई सदस्य मौजूद ।