
दीपक विश्वकर्मा ,अनुमंडल पदाधिकारी के निर्देश पर अलीनगर में निर्माण किए गए अवैध पुलिया को नगर निगम के कर्मियों द्वारा ध्वस्त कर दिया गया । दरअसल इस पुलिया को आने जाने के लिए बनाया गया था मगर इसे अवैध निर्माण करार देते हुए तोड़ दिया गया । जिससे आसपास के मकान में रहने वाले और किसानों को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय निवासी जितेंद्र कुमार का कहना है कि इस इलाके में 1 एकड़ 59 डिसमिल अवैध भूमि पर लोगों ने कब्जा जमा लिया है जिस पर मकान और दुकान का निर्माण हो चुका है ।मगर उन मकानों और दुकानों को हटाने के लिए किसी प्रकार की कार्यवाई नहीं की गई है ।स्थानीय लोगों ने अनुमंडल पदाधिकारी से इस आवागमन के रास्ते को पुनः निर्माण करवाने की मांग की है।