दीपक विश्वकर्मा ,,,,,,बिहार थाना इलाके के रेलवे स्टेशन रोड स्थित बुद्धा इनेटरनाशनल गेस्ट हाउस में युवक और युवती का शव पुलिस ने बरामद किया है। सब मिलने से होटल में सनसनी फैल गई घटना के बारे में जानकारी देते हुए होटल संचालक ने बताया कि दोनों पति पत्नी है और दोनों नई दिल्ली जाने के लिए एक दिन पूर्व दोनों उनके होटल में ठहरे थे।दोनों ने रात में खाना खाया लेकिन जब प्रातः देर तक कमरे से किसी प्रकार की हलचल नही हुई तो होटलकर्मियों को कुछ आशंका हुआ।
आनन फानन में होटल कर्मियों ने इसकी सूचना बिहार थाना पुलिस को दी।जब होटल के अंदर बदबू आना शुरू हुआ तो होटल का दरवाजा तोड़ा गया।दरवाजा तोड़ने पर दोनों का शव होटल के विस्तर पर पड़ा हुआ पाया गया।फिलहाल पुलिस इस घटना को लेकर कुछ भी बोल नही पा रही है।शव को देखने से यह प्रतीत हो रहा है कि दोनों प्रेमी युगल हैं और दोनों ने कही भागकर शादी की हो।बहरहाल पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है।मृतक रॉकी कुमार नवादा और मृतिका सोनम कुमारी लखीसराय की रहने वाली बताए जाते हैं ।