
दीपक विश्वकर्मा,, बिहार शरीफ के देकुलीघाट स्थित गुरुकृपा उत्सव हॉल में रोटरी क्लब तथागत ने अपना द्वितीय अधिष्ठापन सह पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया। संध्या वेला में हुए इस कार्यक्रम में रोटरी मंडल 3250 के आगामी सत्र 2024-25 के चयनित मंडला अध्यक्ष रो0 विपिन चाचन मुख्य अतिथि के रूप में तथा जोन 11 के सह मंडला अध्यक्ष रो0 आर0 पी0 साहू विशिस्ट अथिति के रूप मे आमंत्रित थे ।
इस अधिष्ठापन समाहरोह में सत्र 2021-22 के रह चुके सचिव रो0 जोसेफ टी0 टी0 ने अपने पूरे सत्र में किये गये कार्यो का विवरण किया। उन्होंने बताया की इस पूरे सत्र मे रोटरी तथागत ने कुल 86 परियोजनाओं को मूर्त रुप दिया ।

जिसमे ग्रीन होम प्रोजेक्ट, डांडिया नाइट ,सुगर बी0 पी0 जांच प्रोजेक्ट सुपर हीट रहा । 365 दिन लगातार लोंगो के लिए कोविड वैक्सीनशन कैम्प लगाया गया। जिसमें अभी तक 25000 से भी ज्यादा लोगो ने इसका लाभ लिया। अपने विभिन्न परियोजनाओं का जिक्र करते हुए उन्होंने बताया कि रोटरी तथागत ने मंडल 3250 के इस सत्र में कुल 18 पुरस्कार प्राप्त किया हैं । इस अवसर पर सत्र 2022-23 के राह चूके अध्यक्ष रो0 अशोक कुमार ने इस उपलब्धि के लिए क्लब के सभी सदस्यों का धन्यवाद किया, और बेहतर कार्य करने वाले सदस्यो को पुरस्कृत भी किया । पुरस्कारों में रो0 डॉ0 नीरज कुमार को बेस्ट रोटेरियन ,रो0 अमीत भारती को आउटस्टैंडिंग रोटेरियन ऑफ द ईयर का अवार्ड दिया गया । बेहतर परियोजनाओ के लिए रो0 अरुण वर्मा, रो0 महेश लोहानी,और रो0 संजीव दास को सम्मानित किया गया। रो0 डॉ0 अरविंद कुमार सिन्हा , सबसे ज्यादा उपस्थिती के लिए समानित किये गए । रोटरी कार्य मे विशिष्ट योगदान के लिए रो0 डॉ0 श्याम नारायण प्रसाद समानित किये गए । इसके अलावा और भी सदस्यो को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिऐ पुरस्कृत किये गए ।