कचहरी रोड ब्रांच का रिजल्ट 100 फ़ीसदी तो मकनपुर ब्रांच का रिजल्ट 99 फ़ीसदी रहा.
दीपक विश्वकर्मा ,,,कचहरी रोड ब्रांच की सारा हैदर 98.4 फ़ीसदी अंक प्राप्त कर ज़िला टॉपर बनी हैं. वहीं, मो. काशिफ़ तनवीर 98 फ़ीसदी अंक के साथ सेंकड स्कूल टॉपर बने हैं. खुशी राज और रोहित राज को समान अंक प्राप्त हुए हैं. दोनों थर्ड स्कूल टॉपर बने हैं. दोनों 97.4-97.4 फ़ीसदी अंक मिले हैं.
मकनपुर ब्रांच के आदित्य कुमार को 98.2 फ़ीसदी, गौरी कुमारी को 97.2 फ़ीसदी, कोमल वर्मा को 97.2 फ़ीसदी और दिव्यांशु कुमार को 97 फ़ीसदी अंक मिले हैं. आदित्य मकनपुर ब्रांच के स्कूल टॉपर हैं. बाकी उनके बाद दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं.
आरपीएस स्कूल बिहार शरीफ़ के निदेशक अरविंद कुमार सिंह ने 100 फ़ीसदी रिजल्ट के लिए बच्चों के साथ-साथ शिक्षकों और अभिभावकों को भी बधाई दी है.
उन्होंने कहा, “यह टीम वर्क का कमाल है. बेहतर रिजल्ट आरपीएस स्कूल की संस्कृति रही है. कोरोना जैसे भीषणकाल में भी बच्चों के साथ साथ शिक्षकों ने जीतोड़ मेहनत की, जिसका परिणाम सामने है.”
वहीं छात्र-छात्राओं ने अपनी सफलता का श्रेय स्कूल प्रबंधन को दिया. बच्चों ने कहा कि पहले उनलोगों को ऑनलाइन के माध्यम से सिलेबस पूरा कराया गया, बाद में ऑफलाइन मोड में फिर से सिलेबस दोहराया गया. साथ में सैंपल पेपर से भी प्रैक्टिस खूब कराई गई. कोरोना में भी स्कूल प्रबधन ने उनकी पढ़ाई रुकने नहीं दी.
यह पहली दफा नहीं है जब आरपीएस स्कूल के बच्चों ने बोर्ड परीक्षाओं में अपना परचम लहराया हो. पहले भी बोर्ड परीक्षाओं के परिणामों में स्कूल के बच्चों का दबदबा रहा है.