
दीपक विश्वकर्मा,,, बिहारशरीफ प्रखंड के बियाबानी स्थित जेपी इंटरनेशनल स्कूल में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग बिहार सरकार द्वारा 73वां वन महोत्सव का आयोजन किया गया ।कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर किया गया ।

इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य वन संरक्षक हेमंत राय मौजूद थे ।जबकि कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में वन प्रमंडल पदाधिकारी विकास अहलावत उपस्थित थे।

इस अवसर पर राजगीर जू सफारी के निदेशक हेमंत पाटील, विद्यालय के सचिव शैलेश कुमार ,प्राचार्य श्रीमती सुषमा पांडे ने संयुक्त रुप से विद्यालय परिसर में 50 पौधे का रोपण किया । इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा पर्यावरण को संरक्षित करने के लिए कई प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए जो इस वन महोत्सव के आकर्षण का केंद् रहा ।

इस मौके पर मुख्य अतिथि द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को सम्मानित भी किया गया ।इस मौके पर जेपी ग्रुप के सचिव शैलेश कुमार ने खासकर पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के अधिकारियों के प्रति आभार प्रकट किया उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर विभाग द्वारा कराए गए इस महोत्सव का असर आने वाली पीढ़ी के ऊपर पड़ेगा जो अपने पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए अपनी हम भूमिका अदा करेंगे ।
