दीपक विश्वकर्मा, शहर के प्रतिष्ठित व्यवसाई व बिहार शरीफ विधान सभा के पूर्व प्रत्याशी ,आरजेडी नेता सुनील कुमार की माता के निधन के बाद ए के इंटरप्राइजेज परिसर में सोमवार को ब्रह्मभोज का आयोजन किया गया इस मौके पर साहू समाज के प्रदेश अध्यक्ष विधायक रणवीर साहू समेत बिहार झारखंड के कई प्रतिष्ठित व्यवसाई बुद्धिजीवी और नेताओं ने हिस्सा लेकर स्वर्गीय कौशल्या देवी को श्रद्धा सुमन अर्पित किया ।
दरअसल कौशल्या देवी स्वर्गीय श्यामनंदन प्रसाद की पत्नी थी ।जिनका 83 वर्ष की उम्र में निधन हो गया ।वे अपने पीछे 4 पुत्र दो पुत्रियां और नाती पोते से भरा पूरा परिवार छोड़ गई ।स्वर्गीय कौशल्या देवी धर्म परायण महिला थी जो लोगों की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रही ।अपने बड़े पुत्र अनिल कुमार ,सुनील कुमार सुशील कुमार और छोटे पुत्र डॉ धीरज कुमार चक्रवर्ती को बेहतर संस्कार दिया ।उनके निधन से पूरे परिवार में शोक का माहौल कायम है ।