दीपक विश्वकर्मा परवलपुर प्रखंड के सोनचरी गांव में बनने वाले अस्पताल के निर्माण कार्य को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। विवाद को देखते हुए निर्माण कार्य को बंद करा दिया गया था। एक सप्ताह पूर्व ग्रामीणों ने बैठक कर निर्माण कार्य का विरोध जताया था। एक सप्ताह बाद भी कुछ नहीं हुआ तो आज शनिवार को ग्रामीणों ने एनएच 33, बिहारशरीफ-एकंगरसराय मार्ग को जाम कर दिया। ग्रामीण सोनचरी में ही अस्पताल बनाये जाने की मांग कर रहे थे ।
इस मौके पर प्रदर्शन कर रहे भारतीय जनता पार्टी के नेता ने कहा कि परवलपुर से सोनचरी गांव को 11 किलोमीटर है। अस्पताल निर्माण के लिए सबसे उचित गांव सोनचरी का चयन किया गया है। टेंडर होने के बाद कार्य शुरू किया गया फिर किस कारण से जिलाधिकारी के मौखिक निर्देश पर निर्माण कार्य पर रोक लगाया गया। डीएम के मौखिक आदेश के खिलाफ में आज सड़क जाम किया गया है। हमलोगों का मांग है कि कार्य को पुनः शुरू किया जाए। जबतक काम नहीं शुरू किया जाएगा, हमलोग सड़क जाम रखेंगे।
अगर इससे भी बात नहीं बनती है तो हम लोग सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण आत्मदाह करने के लिए तैयार हैं।वही एसडीओ हिलसा सुधीर कुमार और डीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद घटनास्थल पर पहुचकर उग्र ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया लेकिन उनका यह प्रयास सफल नही रहा।एसडीओ सुधीर कुमार ने कहा इस समस्या का निदान को लेकर वरीय अधिकारियों को अवगत कराया गया है।सोंनचरी गांव में भी अस्पताल बनबाने के लिए रेकोमेंड किया जाएगा।रुके हुए अस्पताल का काम वरीय अधिकारियों के आदेश के बाद ही चालू किया जाएगा।