दीपक विश्वकर्मा,,, महंगाई बेरोजगारी और जीएसटी हटाए जाने के विरोध में नालंदा जिला महिला कांग्रेस द्वारा बिहार शरीफ की सड़कों पर जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया गया ।जुलूस की शक्ल में महिला कार्यकर्ता हाथों में सरकार विरोधी नारे लिखे तख्ती लेकर चल रही थी । जुलूस नालंदा जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय धनेश्वर घाट से निकलकर पुल पर आलमगंज होते हुए अनुग्रह नारायण पार्क पहुंचा ।
जहां महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद जुलूस का समापन किया गया ।जुलूस का नेतृत्व नालंदा जिला महिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष संजू पांडे कर रही थी । इस मौके पर बिहार प्रदेश महिला कांग्रेस की उपाध्यक्ष फरहत जविं शकील ने कहा कि केंद्र सरकार का महंगाई और बेरोजगारी पर कोई नियंत्रण नहीं है। इसके अलावा जीएसटी लागू कर न केवल व्यापारियों को परेशान किया जा रहा है बल्कि आम लोग भी परेशान हैं । उन्होंने केंद्र सरकार की नीतियों का पुरजोर विरोध जताया ।