दीपक विश्वकर्मा ,आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर रोटरी क्लब तथागत के द्वारा वास्तु विहार (दीप नगर) के प्रांगण में कुल 200 पौधों का वृक्षारोपण किया गया। प्रोजेक्ट चेयरमैन रोटेरियन कुमारी किरण के नेतृत्व में वृक्षारोपण किया गया।
रोटेरियन भावना वर्मा एवं रोटेरियन अरुण कुमार वर्मा के द्वारा कहा गया कि वस्तु विहार परिवार इस पुण्य कार्य के लिए रोटरी क्लब तथागत के द्वारा किया गया इस कार्य की सराहना करता हूँ।
रोटेरियन डॉ अरविंद कुमार के द्वारा कहा गया है की रोटरी क्लब तथागत हर वक्त पर्यावरण के प्रति चिंतित रहती है और इस तरह का वृक्षारोपण कार्यक्रम करती रहती है। अभी पूर्व में वर्धमान मेडिकल कॉलेज में भी किया गया था। आज बस्तु बिहार में किया गया है। ऐसे ही खाली स्थान देख कर ज्यादा से ज्यादा वृक्षारोपण किया जाएगा। तपती धरती जलते पॉव।
होंगे वृक्ष तो मिलेगी छांव।।
इस कार्य मे रोटरी क्लब तथागत के अध्यक्ष रों अनिल कुमार, सुनीता रस्तोगी, विनोद कुमार गुप्ता, डॉ सुनील, डॉ सुनीति सिन्हा, डॉ ममता कॉसम्मि, डॉ अमरदीप नारायण, डॉ चंदेश्वर प्रसाद, मधु कंचन, अनिल सैनी, डॉ इंद्रजीत, रूबी सिन्हा, डॉ अजीत, दीपक कुमार, दिनेश कुमार, सुधा गुप्ता, रवि कांत वर्मा, अशोक कुमार, ईं.अरविंद, आशीष रस्तोगी, हर्षित जैन, रोटरी तथागत सचिव रोटेरियन परमेश्वर महतो।