दीपक विश्वकर्मा ,पूर्व विधायक इंजीनियर सुनील कुमार को जेडीयू का राष्ट्रीय महासचिव बनाए जाने पर उनके आवास पर बधाई देने वालों का सिलसिला जारी है ।इसी कड़ी में रहुई प्रखंड मुख्यालय में सम्मान समारोह आयोजित की गई ।
जिसमें बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ,सांसद कौशलेंद्र कुमार ,पूर्व मंत्री नीरज कुमार, पूर्व मंत्री हरिनारायण सिंह, विधायक डॉ जितेंद्र कुमार ,विधान परिषद की सचेतक रीना यादव समेत कई नेता विधायक और जनप्रतिनिधियों ने इंजीनियर सुनील कुमार को अपनी शुभकामनाएं दी ।
हम आपको बता दें 13 वर्षों के लंबे अंतराल के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उनके कर्तव्य निष्ठा को देखते हुए इन्हें जेडियू का राष्ट्रीय महासचिव बना दिया ।अपने 13 वर्षों के इस अंतराल में इंजीनियर सुनील ने पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ पार्टी की वफादारी की ।उसी का इन्हें इनाम दिया गया है ।
इस मौके पर अपने उद्गार व्यक्त करते हुए इंजीनियर सुनील कुमार ने कहा कि पार्टी ने जो मुझे जिम्मेदारी सौंपी है उसका मैं पूरी तरह निर्वहन करुंगा ।इस मौके पर मंत्री ,सांसद और विधायक ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि निश्चित तौर पर इंजीनियर सुनील कुमार को राष्ट्रीय महासचिव बनाए जाने पर पार्टी और मजबूत होगी ।हम आपको बता दें इंजीनियर सुनील कुमार आम लोगों के अलावे युवाओं में काफी लोकप्रिय हैं ।विधायक के अलावे यह जेडीयू के युवा प्रदेश अध्यक्ष पद को भी इंजीनियर सुनील कुमार ने सुशोभित किया है । उनके आवास पर महानगर अध्यक्ष गुलरेज अंसारी जेडीयू नेता इम्तियाज आलम समेत कई लोगों ने उन्हें बुके भेंट कर अपनी शुभकामनाएं दी।