
दीपक विश्वकर्मा,, जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव इंजीनियर सुनील कुमार जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह से उनके आवास पर मुलाकात की । इस मौके पर उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष को अंग वस्त्र और बुके भेंट कर उनका अभिनंदन किया । मुलाकात के दौरान वर्तमान परिवेश में चल रही पार्टी की गतिविधियों पर चर्चा की गई । साथ ही साथ पार्टी को सशक्त बनाने और विस्तार करने पर भी राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा उन्हें निर्देशित किया गया ।

हम आपको बता दें इंजीनियर सुनील कुमार को राष्ट्रीय महासचिव बनाए जाने के बाद न केवल नालंदा बल्कि सूबे बिहार के जेडीयू कार्यकर्ताओं में हर्ष का माहौल देखा जा रहा है । खासकर युवा वर्ग के लोगों में अलग उत्साह देखा जा रहा है ।जिसकी बानगी बिहार शरीफ के श्रम कल्याण केंद्र के मैदान में आयोजित उनके अभिनंदन समारोह में देखने को मिला। जहां न केवल नालंदा बल्कि आसपास के जिले के भी जेडीयू कार्यकर्ता पहुंचे और अपने नेता का गर्मजोशी से स्वागत किया।
