
दीपक विश्वकर्मा ,,बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार के जन्मदिन के मौके पर बियाबानी स्थित जेपी ग्रुप ऑफ एजुकेशन परिसर में छात्र-छात्राओं द्वारा वृक्षारोपण कर उनके दीर्घायु होने की कामना की गई ।

इस मौके पर जेपी ग्रुप ऑफ एजुकेशन के सचिव शैलेश कुमार ने भी अपनी ओर से अपने ग्रुप के संरक्षक मंत्री श्रवण कुमार को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं देते हुए उनके लंबी उम्र की कामना की ।उन्होंने कहा कि श्रवण कुमार नालंदा के एक जुझारू नेता हैं जिन्होंने कई बार मंत्री पद को सुशोभित किया है ।

उन्होंने कहा कि हमारे बच्चों ने वृक्ष लगाकर न केवल पर्यावरण संरक्षण की दिशा में कदम उठाया है बल्कि लोगों को पेड़ लगाने का संदेश भी दिया है ।वर्तमान समय में ग्लोबल वार्मिंग की वजह से पर्यावरण असंतुलित हो चुका है । ऐसे में हर व्यक्ति का कर्तव्य है कि पेड़ जरूर लगाए ।ताकि पर्यावरण को संतुलित किया जा सके।
