दीपक विश्वकर्मा,,, जिला मुख्यालय बिहारशरीफ धनेश्वर घाट तक जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय राजेंद्र आश्रम में कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अध्यक्ष दिलीप कुमार की अध्यक्षता में देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय राजीव गांधी जी की 78 वीं जयंती श्रद्धा पूर्वक मनाई गई ,सर्वप्रथम स्वर्गीय राजीव गांधी की चित्र पर पुष्प माला अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई ।इस अवसर पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए दिलीप कुमार ने कहा कि स्वर्गीय राजीव गांधी जी आधुनिक भारत के निर्माता के साथ-साथ सिर्फ अपने देश हिंदुस्तान में ही नहीं बल्कि पूरे विश्व के संचार क्रांति के जनक थे । आज जो हम यह घर घर हर हाथ में कंप्यूटर और मोबाइल देख रहे हैं इसका श्रेय हमारे पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी जी को जाता है साथ ही छात्रों नौजवानों को उन्होंने जो पहले से वोट देने का अधिकार 21 साल का था उसे इन्होंने नौजवानों को राजनीति की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए 18 वर्ष अपने ही शासनकाल में करवाया था जिसका लाभ पूरे हिंदुस्तान के छात्र नौजवान आज भी ले रहे हैं ।

साथ ही राजीव गांधी जी की ही सोच एवं परिकल्पना थी की पंचायती राज व्यवस्था को सुदृढ़ किया जाए उन्होंने ही पंचायती राज व्यवस्था को अलग ताकत देने की वकालत की थी एवं कहा था की पंचायतों के लिए जो राशि भेजी जाती है वह किसी बिचबान के द्वारा न जाकर प्रत्यक्ष रूप से पंचायत को मिलनी चाहिए उन्होंने ही कहा था कि देश के द्वारा जो पंचायती राज व्यवस्था में 100 पैसा भेजा जाता है वह पंचायत तक पहुंचते-पहुंचते 25 पैसा रह जाता है ।इसलिए पंचायतों का हिस्सा डायरेक्ट पंचायत तक पहुंचना चाहिए स्वर्गीय राजीव गांधी की यह सोच थी कि जब तक हमारे देश ने ग्रामीण पंचायत यानी खेत मजदूर किसान मजबूत नहीं होंगे तब तक उन्नत भारत की कल्पना नहीं की जा सकती है उन्होंने किसानों की नीति पर भी बहुत सारे काम किए किसानों के कर्ज माफी पर भी उनका ज्यादा ध्यान था उनका यह मानना था कि अगर किसानों का ऋण माफ किया जाएगा तो ग्रामीण परिवेश के बहुसंख्य किसान इससे लाभान्वित होंगे । जबकि किसी कंपनी या कॉर्पोरेट को अगर कर्ज माफी की जाती है तो उससे व्यक्ति विशेष को ही लाभ मिलता है ।जिला अध्यक्ष दिलीप कुमार ने कहा कि आज देश जिस विकट परिस्थिति से गुजर रहा है कहीं न कहीं देश की जनता को स्वर्गीय राजीव गांधी जी की याद आ रही है आज देश उनके ही बताए रास्तों पर तरक्की कर सकता है बल्कि जिला अध्यक्ष दिलीप कुमार ने कविता के माध्यम से लोगों को कहा की
।राजीव अभी भी जिंदा हैं खेतों में खलिहानों में हर युवा के अरमानों में ।

राजगीर के पूर्व विधायक रवि ज्योति ने कहा की वर्तमान में जो देश की सरकार चल रही है वह किसानों मजदूरों एवं गरीबों की दुश्मन है उसे देश की 98% जनता से कोई लगाव नहीं है गरीबों किसानों मजदूरों और छात्रों का पैसा वह कॉर्पोरेट के कुछ चंद घरानों के बीच बांटने में लगी है ।उन्होंने स्वर्गीय राजीव गांधी जी के जीवनी पर चर्चा करते हुए कहा की वे बहुत ही निर्भीक एवं साहसी थे बहुत कम लोगों को यह पता है की स्व राजीव जी प्रधानमंत्री रहते हुए भी अपनी गाड़ी की ड्राइविंग खुद करते थे और उनके सुरक्षाकर्मी दूसरी गाड़ी में चलते थे बहुत ही कम समय में अल्पायु में ही आतंकियों ने उन्हें हम लोगों के बीच से छीन लिया आज अगर स्वर्गीय राजीव गांधी जिंदा होते दो देश की दिशा और दशा कुछ और ही होती। आज हमारा देश पूरे विश्व में सर्वोच्च शिखर पर अपना झंडा लहरा रहा होता राजीव गांधी जी की सोच पूरे देश की जनता की सोच के अनुकूल थी उनकी सोच सबसे निचले पायदान पर बसर कर रहे लोगों से लेकर ऊपरी पायदान तक के लोगों के लिए भी एक समान था । उनकी सोच थी कि जब तक निचले पायदान के लोग अपना जीवन बसर अपनी रोजमर्रा को नहीं व्यवस्थित कर पाएंगे तब तक देश की प्रगति की बात करना बेईमानी होगा ।उन्होंने पुनः इस बात को दोहराते हुए कहा कि हम सभी को यह संकल्प लेकर आगे बढ़ना चाहिए कि राजीव गांधी जी ने जिस सोच के तहत छात्रों गरीब मजदूर किसानों कि आवाज बंन कर जिस तरह देश में उभरे थे आज हमें उनके बताए रास्ते पर संकल्प लेकर ही आगे बढ़ने की सोच रखनी चाहिए वर्तमान की सरकार अगर उनके बताए नक्शे कदम पर आज भी चलना शुरू कर दे तो देश का कायाकल्प होते समय नहीं लगेगी । इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष जितेंद्र प्रसाद सिंह मुन्ना पांडे उदय शंकर कुशवाहा सौरभ कुमार राजीव कुमार गुड्डू महताब आलम गुड्डू राजीव रंजन कुमार फ़वाद अंसारी जालंधर यादव हुमायूँ अंसारी विकाश कुमार गुरुसहाय प्रसाद के अलावा से दर्जनों की संख्या में कांग्रेसी जन मौजूद थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *