स्टोरी दीपक विश्वकर्मा ,, प्रोत्साहन राशि बढ़ाए जाने की मांग को लेकर पावापुरी मेडिकल कॉलेज के जूनियर डॉक्टर हड़ताल पर चले गए ।जिसके कारण मेडिकल कॉलेज की चिकित्सा व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई । सभी जूनियर डॉक्टर अस्पताल परिसर में सरकार के विरोध में नारेबाजी की । जूनियर डॉक्टरों का कहना है कि सरकार ने वादा किया था कि प्रत्येक 3 वर्षों में राशि की बढ़ोतरी होगी मगर ऐसा नहीं किया गया।
इन लोगों का कहना है कि हम लोगों को ₹15000 प्रति माह प्रोत्साहन राशि दी जाती है ।जो मनरेगा के मजदूरों से भी कम है । यह राशि 2017 से ही दी जा रही है । उसके बाद उसमें बढ़ोतरी नहीं की गई है 6 साल गुजर जाने के बाद भी सरकार ने इसे गंभीरता पूर्वक नहीं लिया ।जिसके कारण यह आंदोलन किया जा रहा है ।जूनियर डॉक्टरों का कहना है कि जब तक उनकी मांगों पर विचार नहीं किया जाएगा तब तक उनका यह हड़ताल जारी रहेगा। लोगों का कहना है कि यह ₹15000 की राशि बढ़ाकर ₹35000 की जाए ।हालांकि इस हड़ताल के दौरान इमरजेंसी सेवा को बहाल रखा गया है ।बावजूद इसके मरीजों की लंबी कतारें लगी है जिससे लोगों की परेशानी बढ़ गई ।