
दीपक विश्वकर्मा नालंदा जिले के परवलपुर थाना इलाके के कल्याणपुर गांव में बिजली के शार्ट सर्किट से दो लग्जरी कार धू धू कर जल कर खाक हो गई । बताया जाता है कि कार आनंद शर्मा और विपिन शर्मा की थी दोनों कार देर रात पटना से लौट कर आई थी।

उसके बाद चालक कार लगा कर चला गया। फिर अचानक शार्ट सर्किट हुई जिसके चिंगारी से एक कार में आग लगी और देखते-देखते दूसरी कार को भी आग ने अपनी चपेट में ले लिया। आग इतनी भयानक थी कि आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया। हालांकि आग बुझाने की कोशिश की गई मगर तब तक दोनों गाड़ियां खाक हो चुकी थी।
