
दीपक विश्वकर्मा
इनरव्हील क्लब ऑफ बिहार शरीफ द्वारा यूनिटी इंटरनेशनल स्कूल में एनीमिया जागरूकता के तहत चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया!
जिसमें कक्षा छठी से कक्षा आठवीं तक के विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और इनरव्हील क्लब सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह देकर पुरस्कृत किया – नंदनी कुमारी एवम जितेंद्र कुमार प्रथम, आयुशी और स्पर्श कुमार द्वितीय, आराध्या कुमारी और जानशी कुमारी तृतीय स्थान पर रही। इनरव्हील क्लब बिहारशरीफ के प्रोजेक्ट चेयरमैन यूनिटी इंटरनेशनल स्कूल की निर्देशिका डॉ प्रीति रंजना ने कहा कि एनीमिया सबसे ज्यादा किशोरियों में होने की संभावना रहती है।
वही पूर्व अध्यक्ष नीरजा कुमारी ने कहा कि शरीर में खून की कमी होने के कारण एनीमिया जैसी बीमारियां होने की संभावना होती है, हमें अपने खानपान के तरीकों में बदलाव लाकर आयरन की कमी को पूरा किया जा सकता है।
साथ ही पौधारोपण कर पौधा संरक्षण के बारे में जानकारी दी गई एवं स्कूल के बच्चों के बीच 100पौधे(फलदार एवम पुष्प)का वितरण किया गया।
इसके साथ-साथ हाथ धोने के निर्देश का भी पोस्टर स्कूली बच्चों के बीच लगाया गया।

इनरव्हील क्लब की सचिव रूबी सिन्हा ने बताया कि बच्चों को कैसे अपने आप को बीमारियों से बचाना है, और हाथों की साफ सफाई से हमारे शरीर में होने वाली विभिन्न प्रकार की बीमारियों से बचा जा सकता है।ये जानकारी और जागरूकता लोगो मे फैलाए।
इस कार्यक्रम में बिहार शरीफ इनरव्हील क्लब की सदस्य सुधा गुप्ता, मधु कंचन, रश्मि कुमारी, मंजू प्रकाश, शोभा रानी, अमिता रानी, पूनम कुमारी, नीतू सिन्हा, सुमन भारती मौजूद थीं!