दीपक विश्वकर्मा
अनुमंडल पदाधिकारी बिहार शरीफ के द्वारा सभी आपूर्ति निरीक्षक के साथ आपूर्ति के कार्यों की समीक्षा हेतु बैठक आयोजित कर दिशा निर्देश दिए गए।
बैठक में विभाग द्वारा पीडीएस दुकान की सत्यता की जांच हेतु जारी app की जानकारी दी गई। उस ऐप के माध्यम से अगले 45 दिनों के अंदर सभी पीडीएस दुकान की सर्वे कराए जाएगी ताकि पीडीएस विक्रेता की सत्यता की जांच की जाए एवं स्टॉक तथा संचालन का सत्यापन किया जा सके ।
अनुश्रवण समिति की बैठक में यह बात सामने आई थी, कि सभी दुकानों को एक बार सर्वे कराना जरूरी है । कई दुकानदारों के बारे में शिकायत प्राप्त हो रहा है की दुकान का संचालन किसी और व्यक्ति के द्वारा किसी अन्य स्थानों पर किया जाता है । इस ऐप के माध्यम से वास्तविक स्थल का सत्यापन किया जा सकेगा।
सभी जन वितरण प्रणाली विक्रेता के सर्वे कराते हुए जीपीएस लोकेशन भी टैग किया जाएगा, जिससे कि दुकान की स्पष्ट लोकेशन पता चल सके। इससे वरीय पदाधिकारियों द्वारा दुकान के औचक निरीक्षण में भी आसानी होगी। लाभुकों के साथ इस जिओ लोकेशन को भी साझा किया जाएगा, जिससे लाभुकों को भी काफी आसानी होगी।
जन वितरण प्रणाली के दुकानों की लोकेशन टैग होने से यह बात भी सामने आएगी कि किन-किन क्षेत्रों में किसी भी जन वितरण प्रणाली विक्रेता के द्वारा दुकान संचालित नहीं की जा रही है।

राशन कार्ड बनाने के संबंध में भी सभी आपूर्ति निरिक्षक को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। समीक्षा के क्रम में पाया गया कि पिछले 4 महीनों में कुल 18176 राशन कार्ड प्रपत्र- क एवं ख द्वारा बनाया गया है।
राशन कार्ड के आवेदन को प्रोसेस करना प्राथमिकता बताया गया। समीक्षा के दौरान पाया गया कि आवेदक के आवेदन देने के कई दिनों के बाद उनके साथ यह बात सांझा की जाती थी कि उनके राशन कार्ड के आवेदन में कुछ त्रुटि है। इससे संबंधित यह दिशा निर्देश दिए गए हैं कि आरटीपीएस में राशन कार्ड के आवेदन के तुरंत बाद ही इसे ईपीडीएस पोर्टल पर जांच लिया जाएगा जिससे अगर किसी भी प्रकार की त्रुटि पाने पर उन्हें अविलंब ही सूचित कर दिया जाएगा।
साथ ही अपात्र लाभुकों को चिन्हित कर उनके राशन कार्ड को भी रद्द किया जा रहे कार्य में तीव्रता लाने के लिए सभी आपूर्ति निरीक्षक को निर्देशित किया गया है।
इस बैठक में सभी आपूर्ति निरीक्षक बिहार शरीफ अनुमंडल के शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *