दीपक विश्वकर्मा,,, रोटरी क्लब ऑफ बिहारशरीफ द्वारा कचहरी रोड स्थित कन्या उच्च विद्यालय में छात्राओं के लिए नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया । इस अवसर पर प्रोजेक्ट चेयरमैन ,नेत्र विशेषज्ञ डॉ अजय कुमार ने बताया कि उज्ज्वल दृष्टि अभियान के अंतर्गत क्लब द्वारा जांच शिविर विभिन्न विद्यालयों में लगाया जायेगा जिसमे दृष्टि दोष पाए जाने पर बच्चों को निशुल्क चश्मा भी प्रदान किया जायेगा।
इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष डॉ अजय कुमार(पैथो) ने बताया कि क्लब जनहित में लगातार कार्य करता रहेगा। आज के कार्यक्रम में 400 छात्राओं की जांच की गई जिसमे 43 में दृष्टि दोष पाया गया ,जिन्हें क्लब के सदस्य दिनेश केसरिया जी के सौजन्य से चश्मा उपलब्ध कराया जायेगा। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य अभय कुमार ने रोटरी क्लब के इस कार्य की भूरि भूरि प्रशंसा की और सदस्यों का आभार जताया।
इस अवसर पर क्लब के पूर्वाध्यक्ष राजकुमार ,डॉ शशिभूषण कुमार,डॉ रविचन्द कुमार,संजीव कुमार सिन्हा, प्रमोद कुमार,अनुज राणा तथा महिला सदस्य में नीरजा कुमारी एवं शोभा रानी उपस्थित थी।रोट्रेक्ट क्लब के राकेश कुमार ने कार्यक्रम में तकनीकी सहयोग किया ।