दीपक विश्वकर्मा ,,सिलाव थाना इलाके के गोबडीहा गांव से बीते 21 अगस्त को अगवा की गई नवी क्लास की छात्रा का अब तक सुराग नहीं मिल सका है ।इस मामले में छात्रा के परिजनों ने सिलाव थाने में 3 लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है ।जिसमें संजय सिंह के पुत्र सुमन सौरभ उर्फ अंकुश कुमार आजाद, स्वर्गीय रंजीत सिंह के पुत्र अमित कुमार और अजय मिस्त्री के पुत्र विक्रम कुमार को अभियुक्त बनाया गया है ।छात्रा के पिता राजेंद्र सिंह का कहना है कि दिनांक 21, 8 की दिन 3:30 बजे मेरी पुत्री मीनू और मेरी माता के साथ मारपीट कर तीनो ने मीनू को अगवा कर लिया ।
पूनम के पिता राजेन्द्र सिंह ने बताया कि वे पति-पत्नी नोएडा में रहकर निजी कंपनी में काम करते हैं ।जब उन्हें जानकारी मिली कि उनकी पुत्री के साथ यह घटना हुई तो ये पति पत्नी घर आए और उन्हें जानकारी मिली कि उनकी माता और भाई ने थाने में जो एफ आई आर दर्ज कराई है उसमें पुत्री का उम्र गलत अंकित कर दिया गया था। जबकि उसका उम्र 16 वर्ष है ।इस संदर्भ में पीड़िता के पिता ने एसपी से भी गुहार लगाई है ।इधर सिलाव के थानेदार का कहना है कि प्राथमिकी दर्ज करने के बाद नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई शुरू कर दी गई है।