
दीपक विश्वकर्मा,,, प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी के लिए मघड़ा मीठी कुआं के समीप ब्राइट बिगिनिंग क्लासेस का शुभारंभ किया गया। जिसका उद्घाटन किसान कॉलेज बॉटनी के एचओडी डॉ सुधीर रंजन द्वारा किया गया ।जबकि इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में किसान कॉलेज इंग्लिश के एचओडी प्रोफेसर सत्येंद्र कुमार सिन्हा मौजूद थे ।इस कोचिंग की शुरुआत शीतला उच्च विद्यालय के पूर्व प्राचार्य संस्थान के निदेशक वासुदेव प्रसाद की प्रेरणा से की गई है । जिसका संचालन विभा कुमारी के द्वारा किया जाएगा ।

इस मौके पर आगत अतिथियों का स्वागत करते हुए दिवाकर कुमार वर्मा ने बताया कि इस कोचिंग में सभी तरह की प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी करवाई जाएगी ।उन्होंने बताया कि हमारे संस्थान का नाम ब्राइट बिगिनिंग क्लासेज है यानी उज्जवल भविष्य की कामना। उन्होंने कहा कि यहां नर्सरी से 12वीं कक्षा के छात्र छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दी जाएगी। उन्होंने कहा कि इसका सबसे ज्यादा लाभ कम पैसे में ग्रामीण क्षेत्रों के छात्र छात्राओं को मिलेगा। इस मौके पर जयंत कुमार, अंजली कुमारी, अनामिका कुमारी, ज्योति कुमारी, अभिषेक कुमार उर्फ मंटू के अलावे कई गणमान्य लोग मौजूद थे ।