दीपक विश्वकर्मा ,,,बिहार शरीफ नगर निगम के भावी मेयर प्रत्याशी मनोज कुमार तांती का जनसंपर्क अभियान लगातार जारी है । इसी कड़ी में मनोज कुमार तांती द्वारा शुक्रवार को शाही मस्जिद मुरारपुर ,भराव पर और शाही मस्जिद पुल पर जुम्मे की नमाज के बाद नमाजियों के बीच जनसंपर्क अभियान चलाया । इस मौके पर भावी मेयर प्रत्याशी मनोज कुमार तांती ने कहा कि इस दौरान नमाजियों के बीच जनसंपर्क चलाकर लोगों से उन्हें समर्थन देने की अपील की गई ।
उन्होंने कहा कि जनसंपर्क अभियान के तहत जो लोगों का मुझे प्यार और स्नेह मिल रहा है। उससे निश्चित तौर पर सफलता की राह करीब दिख रही है । उन्होंने कहा कि अगर लोगों ने मुझे इस काबिल समझा तो निश्चित तौर पर मैं जात पात भेदभाव की भावना से अलग उठकर जनसेवा का काम करूंगा। इस मौके पर मोहम्मद शहजाद आलम, सैयद नजीर ,मोहम्मद छोटू खान ,संजय कुमार सिन्हा, बबलू गुप्ता विजय कुमार के अलावा कई समर्थक मौजूद थे।