
दीपक विश्वकर्मा,, जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव बनने के बाद पहली बार पूर्व विधायक इंजीनियर सुनील कुमार पटना स्थित सीएम आवास पहुंचे जहां उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बुके भेंट कर आभार प्रकट किया ।दरअसल राष्ट्रीय महासचिव बनने के बाद पहली बार पटना में दो दिवसीय राष्ट्रीय पदाधिकारी ,राष्ट्रीय परिषद और राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होनी है । बैठक के पूर्व इंजीनियर सुनील कुमार ने मुख्यमंत्री से आशीर्वाद प्राप्त किया ।

दरअसल वर्तमान परिवेश में बीजेपी से अलग होने के बाद पार्टी को और सशक्त बनाने की दिशा में कदम उठाए जा रहे हैं ।ताकि आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी बेहतर प्रदर्शन कर सके । हम आपको बता दें पूर्व विधायक इंजीनियर सुनील कुमार को जेडीयू का राष्ट्रीय महासचिव बनाए जाने के बाद न केवल प्रदेश बल्कि नालंदा के राजनैतिक हलकों में खलबली मच गई ।यही नहीं बिहारशरीफ के श्रम कल्याण केंद्र के मैदान में इंजीनियर सुनील कुमार का अभिनंदन समारोह यादगार रहा ।इस समारोह में पूरे जिले के हर प्रखंडों के कार्यकर्ता जुटे ।खासकर इस अभिनंदन समारोह में युवाओं में ज्यादा जोश दिखा। कार्यकर्ताओं को उम्मीद है कि आने वाले समय में इंजीनियर सुनील कुमार के नेतृत्व में पार्टी और सशक्त होगी।
