दीपक विश्वकर्मा,, बिहारशरीफ के संत जोसेफ एकेडमी में केरल एसोसिएशन ऑफ बिहार द्वारा हर्षोल्लास पूर्वक ओनम का उत्सव मनाया गया ।जिसका उद्घाटन केरल विधानसभा सदस्य अधिवक्ता सनी जोसेफ द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। जबकि आगत अतिथियों का स्वागत संत जोसेफ एकेडमी के निदेशक जोसेफ टीटी द्वारा किया गया ।
कार्यक्रम की शुरुआत केरल के पारंपरिक नृत्य से हुई ।जो आकर्षण का केंद्र रहा ।इस मौके पर मुख्य अतिथि विधायक अधिवक्ता सनी जोसेफ ने कहा कि बिहार में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने में केरल के लोग बड़ी भूमिका है ।उन्होंने इन लोगों के शिक्षण व्यवस्था की प्रशंसा की ।
इस मौके पर मुख्य अतिथि द्वारा पूरे प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से आए शिक्षण संस्थान और अन्य गतिविधियों से जुड़े लोगों को प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया ।इस अवसर पर पूरे बिहार राज्य से न केवल केरल के शिक्षण संस्थान के लोग बल्कि अन्य व्यवसाय से जुड़े लोगों ने हिस्सा लिया ।
कार्यक्रम के अंत में भोज का आयोजन किया गया जिसमें केरल के पारंपरिक भोजन परोसे गए।
दक्षिण भारत में लोकप्रिय ओणम का मुख्य पर्व मनाया जाता है. केरल का यह प्राचीन और पारंपरिक त्योहर 10 दिन तक मनाई जाती है। आइए आपको ओणम का इतिहास और महत्व बताते हैं ।ओणम को खासतौर पर खेतों में फसल की अच्छी उपज के लिए मनाया जाता है. ओणम इसलिए भी विशेष है, क्योंकि इसकी पूजा मंदिर में नहीं बल्कि घर में की जाती है.