
दीपक विश्वकर्मा,,, बिहार शरीफ शहर में प्रतिमा विसर्जन के साथ पूरे भक्ति में वातावरण में संपन्न हो गया गणेश उत्सव । इस मौके पर बिहार शरीफ शहर के विभिन्न क्षेत्रों से बाजे गाजे के साथ गणेश प्रतिमा विसर्जन जुलूस निकाली गई ।जुलूस को शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के लिए शहर के सभी इलाकों में गश्ती दल के अलावा भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किए गए थे ।रांची रोड मुख्य मार्ग में फ्लाईओवर निर्माण को लेकर विसर्जन जुलूस के रूट बदल दिए गए थे । कई प्रतिमाओं का विसर्जन नाला रोड से की गई ।

जबकि कई प्रतिमाओं का विसर्जन भराव पर इलाके से शुरू हुई ।इसके अलावे आलमगंज पुल पर इन सभी इलाकों में प्रतिमा विसर्जन जुलूस देखी गई । इस बार अधिकांश प्रतिमा विसर्जन जुलूस में तिरंगा झंडा लेकर युवा चल रहे थे । जब जी कई ट्रकों में बड़े-बड़े तिरंगा झंडे लगाए गए थे । हालांकि जिला प्रशासन द्वारा डीजे पर प्रतिबंध लगाए गए थे बावजूद इसके खुलेआम डीजे का प्रदर्शन हुआ ।सबसे बड़ी बात यह है कि कई संस्थानों द्वारा भोजपुरी के फ़ूहड़ गीतों पर युवा थिरकते दिखे।
