
दीपक विश्वकर्मा ,,बिहार शरीफ नगर निगम से उप महापौर पद के लिए रजनीश कुमार सिंह उर्फ राजू जी की पत्नी श्रीमती निधि सिंह ने अपने नामांकन का पर्चा दाखिल किया । पर्चा दाखिल करने के बाद जैसे ही निधि सिंह प्रखंड कार्यालय से बाहर निकली लोग निधि भाभी जिंदाबाद और राजू भैया जिंदाबाद के नारे लगाने लगे ।नामांकन के बाद निधि सिंह ने कहा कि मैं अन्य विकास के साथ-साथ महिलाओं के विकास के लिए हमेशा तत्पर रहूंगी । वह पत्नी का नामांकन दाखिल करवाने के बाद रजनीश कुमार सिंह उर्फ राजू जी ने कहा कि सबका साथ सबका विकास के नारे के साथ हमारी पत्नी ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया है अगर जनता ने उन पर विश्वास जताया तो निश्चित तौर पर जनता के विश्वास पर खरा उतरने की कोशिश करूंगा ।

नामांकन के पूर्व निधि सिंह के आवास पर न केवल क्षत्रिय समाज बल्कि अन्य जाति समुदाय के लोग भी नामांकन के मौके पर उन्हें बधाई देने पहुंचे बधाइयों का सिलसिला कई घंटे तक जारी रहा उसके बाद निधि सिंह भगवान की पूजा अर्चना के बाद विधिवत रूप से बिहारशरीफ प्रखंड कार्यालय पहुंची जहां भारी गहमागहमी के बीच उनका नामांकन दाखिल हो गया । नामांकन के दौरान लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के जिला अध्यक्ष सत्येंद्र मुकुट के अलावे एलजेपी के कई कार्यकर्ता मौजूद थे । हम आपको बता दें रजनीश कुमार सिंह उर्फ राजू जी ने लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास की सदस्यता ग्रहण की ।उसके तुरंत बाद इन्हें लोजपा संसदीय बोर्ड का जिलाध्यक्ष मनोनीत कर दिया गया है । निधि सिंह का राजनीतिक पृष्ठभूमि रहा है । इनके पिता श्याम सुंदर सिंह उत्तर प्रदेश के ललितपुर जालौन से एमएलसी रह चुके हैं । राजनीत की शिक्षा इन्हें अपने पिता से मिली है ।इसके अलावे सामाजिक कार्यों में हिस्सा लेना इनकी दिनचर्या में शामिल है ।निधि सिंह एक धर्म परायण महिला के रूप में भी जानी जाती हैं ।