दीपक विश्वकर्मा,, बिहार शरीफ नगर निगम से डिप्टी मेयर पद के लिए दानिश मलिक की मां आयशा शाहीन ने अपने नामांकन का पर्चा दाखिल किया ।पर्चा दाखिल करने के बाद जैसे ही दानिश मलिक और उनकी मां प्रखंड कार्यालय से बाहर निकली लोग दानिश मलिक जिंदाबाद के नारे लगाने लगे ।लोगों ने फूल मालाओं से उनका गर्मजोशी से स्वागत किया । इस मौके पर उन्होंने कहा कि पिछले 6 महीने से जो हमने नगर वासियों से वादा किया है । अगर जनता ने उनकी मां को अपना नुमाइंदा चुना तो निश्चित तौर पर वह अपने वायदे पर कायम रहेंगे ।हम आपको बता दें दानिश मलिक पिछले 6 माह से बिहार शरीफ शहर के सभी इलाकों में जात पात की राजनीति से उठकर पीड़ित मानव की सेवा में निरंतर कार्य कर रहे हैं । उनका दावा है कि इस बार यहां की जनता उनकी मां को वोट देकर भारी मतों से विजई घोषित कराएगी । नामांकन के दौरान अल्पसंख्यक समुदाय के कुछ ऐसी शख्सियत दिखे जो कभी पूर्व विधायक पप्पू खान के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने वाले थे ।