राज की रिपोर्ट ( 9334160742) – चंडी थाना क्षेत्र के बिहटा-सरमेरा पथ पर योगिया गांव के पास शनिवार की सुबह शॉर्ट सर्किट से एक कार में अचानक आग लग गयी । कार से धुँआ उठता देख चालक ने कार से कूदकर अपनी जान बचायी। बताया जाता है कि कार नगरनौसा से बिहारशरीफ की ओर जा रही थी। योगिया गांव के पास गाड़ी के नीचे से आग की लपट निकलने लगी। वहां मौजूद ग्रामीणों का शोर सुनकर चालक को इसकी जानकारी हुई। जल्दी से वह गाड़ी छोड़कर बाहर निकल गया। देखते ही कार में लगी आग विकराल हो गयी। लोग उसके पास जाने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे थे।थानाध्यक्ष चंचल कुमार ने बताया कि गाड़ी नगरनौसा थाना क्षेत्र के लोदीपुर गांव की बतायी जा रही है।सूचना पाकर पुलिस दमकल वाहन के साथ घटनास्थल पर पहुंची। जब तक आग बुझती कार पूरी तरह से जल गयी। घटना का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है।