
दीपक विश्वकर्मा,,, बिहारशरीफ विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी सुनील साव ने नगर निगम से मेयर पद के लिए अपने नामांकन का पर्चा दाखिल किया ।पर्चा दाखिल करने के बाद सुनील साव जैसे ही बाहर निकले लोगों ने उनका फूल मालाओं से स्वागत किया ।इस मौके पर उन्होंने कहा कि मैंने यहां से विधानसभा का चुनाव लड़ा है और इस बार मैं मेयर पद का चुनाव लड़ने जा रहा हूं ।

उन्होंने कहा कि बिहार शरीफ शहर बदसूरत बनी हुई है उसकी सूरत बनाने के लिए में मेयर पद का चुनाव लड़ने का मन बनाया है ।उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि जिस प्रकार आपने पूर्व में मुझे वोट दिया था उसी प्रकार इस बार भी मुझे वोट दें ।ताकि मुझे आपकी सेवा का मौका मिल सके। इस मौके पर तैलिक साहू समाज ,आरजेडी समर्थक और वैश्य समाज के कई गणमान्य लोग मौजूद थे ।
