
दीपक विश्वकर्मा, कल्लू मुखिया की पत्नी नीतू देवी ने बिहार शरीफ नगर निगम से उपमहापौर के लिए अपने नामांकन का पर्चा दाखिल किया ।पर्चा दाखिल करने के बाद जैसे ही नीतू देवी प्रखंड कार्यालय से बाहर निकली लोगों ने उनका और कल्लू मुखिया का फूल मालाओं से स्वागत किया । इस मौके पर नामांकन के बाद नीतू देवी ने कहा कि हमारा एक ही मुद्दा होगा सबका साथ सबका विकास अगर मुझे जनता ने साथ दिया तो निश्चित तौर पर मैं उनके विश्वास पर खरा उतरने की कोशिश करूंगी

इस मौके पर कल्लू मुखिया ने कहा कि हमारी पत्नी जिला परिषद और मुखिया रह चुकी हैं। उन्होंने कहा कि मैं जात पात भेदभाव को मिटाने का काम करूंगा । उन्होंने कहा कि मैं झूठे वादे नहीं करना चाहता हूं ।आने वाले समय में किस प्रकार हमारी पत्नी के नेतृत्व में नगर का विकास होगा यह देखने वाली बात होगी ।उन्होंने कहा कि हमें अपार जनसमर्थन मिल रहा है ।उन्होंने कहा कि हमारे साथ केवल महागठबंधन के लोग नहीं बल्कि सभी जाति समुदाय के लोग हैं जिनका मुझे पूरा समर्थन मिल रहा है।