
दीपक विश्वकर्मा बिहार शरीफ नगर निगम के वार्ड संख्या 31 से वार्ड पार्षद पद के लिए अंजनी कुमार ने अपने नामांकन का पर्चा दाखिल किया पर्चा दाखिल करने के बाद उन्होंने कहा कि मैंने पिछले बार भी वार्ड पार्षद के चुनाव में फाइट किया था मगर उसमें हमारा दूसरा स्थान रहा इस बार पुनः मैंने नामांकन दाखिल किया है ।

उन्होंने कहा कि हमारे वार्ड की सबसे बड़ी समस्या यह है कि नली गली के अलावे कई ऐसी बुनियादी समस्याएं हैं जिसका निदान नहीं कराया गया है उन्होंने कहा कि अगर जनता का मुझे अपार समर्थन मिल रहा है अगर मैं प्रतिनिधि चुना गया तो निश्चित तौर पर जो मूलभूत समस्याएं हैं उसका निदान कराया जाएगा । हम आपको बता दें अंजनी कुमार राजगीर के विरायतन में प्रबंधक के रूप में अपनी सेवा प्रदान कर रहे हैं। इसके अलावा m.wt के अध्यक्ष भी हैं । जिसके माध्यम से शहर में निरंतर सामाजिक कार्य किए जा रहे हैं ।