
दीपक विश्वकर्मा ,,बिहार शरीफ नगर निगम से मेयर पद के लिए पूर्व डिप्टी मेयर गुलरेज अंसारी ने अपने नामांकन का पर्चा दाखिल किया । पर्चा दाखिल करने के बाद जैसे ही गुलरेज अंसारी प्रखंड कार्यालय से बाहर निकले लोग गुलरेज अंसारी जिंदाबाद के नारे लगाते हुए लोगों ने उनका फूल मालाओं से स्वागत किया ।इस मौके पर गुलरेज अंसारी ने कहा कि हमारे परिवार को नगर निगम में 4 बार मौका दिया गया।

हमारे पिता वाइस चेयरमैन रहे हमारी भाभी वाइस चेयरमैन रही, मैं डिप्टी मेयर रहा और मेरी पत्नी भी डिप्टी मेयर रहीं । मेरा एक ही मुद्दा है सबका साथ सबका विकास। सबको लेकर चलना है और नगर का विकास करना है। हम आपको बता दें गुलरेज अंसारी की पत्नी निवर्तमान डिप्टी मेयर शर्मीली परवीन ने वार्ड पार्षद का और इनके बड़े भाई की पत्नी गजाला परवीन ने भी वार्ड पार्षद का नामांकन दाखिल किया है ।गुलरेज अंसारी का नगर निगम से काफी पुराना इतिहास रहा है इनके पिताजी से लेकर अब तक यह कड़ी टूटी नहीं है। उन्होंने उम्मीद जताई है कि वे इस बार भारी मतों से विजई घोषित किए जाएंगे।