
दीपक विश्वकर्मा, बिहार शरीफ नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या 38 से उषा देवी ने वार्ड पार्षद के लिए अपने नामांकन का पर्चा दाखिल किया ।इस मौके पर उनके पति मुन्ना सिंह ने कहा कि हमारी पत्नी के द्वारा पूरे वार्ड के विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया गया है ।साथ ही साथ गरीबों को दी जाने वाली योजनाओं का भी लाभ दिलाई गई है ।

अगर जनता ने इस बार फिर हमारी पत्नी के ऊपर विश्वास जताया तो निश्चित तौर पर जिन योजनाओं को क्रियान्वित नहीं कराया गया है उसे क्रियान्वित कराने की कोशिश की जाएगी ।उन्होंने कहा कि इस बार भी जनता हमारी पत्नी की ओर आशा भरी निगाहों से देख रही है ।उन्होंने उम्मीद जताई कि इस बार फिर उनकी पत्नी विजई घोषित की जाएंगी।