दीपक विश्वकर्मा ,बिहार शरीफ नगर निगम के वार्ड संख्या 50 से पूर्व जिला परिषद सदस्य मुन्नी देवी ने अपने नामांकन का पर्चा दाखिल किया । पर्चा दाखिल करने के बाद उनके समर्थकों ने उनका फूल मालाओं से स्वागत किया । इस मौके पर मुन्नी देवी ने कहा कि मैं 2011 में जिला परिषद बनी उसके बाद हमारा क्षेत्र नगर निगम में चला गया ।इसलिए मैं वार्ड पार्षद का चुनाव लड़ रही हूं ।उन्होंने कहा कि हमारे क्षेत्र की जो भी समस्या है उसके निदान के लिए मैं हमेशा तत्पर रहूंगी ।उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा दी जाने वाली योजनाओं को पूरी तरह धरातल पर लाने का मैं काम करूंगी ।
उन्होंने कहा कि मैं जेडीयू से जुड़ी हुई हूं और अगर हमारी जीत हुई तो निश्चित तौर पर हमारे जो प्रदेश के मुखिया हैं उनसे भी अपने इलाके के लिए योजनाओं को लाने का काम करूंगी। हम आपको बता दें मुन्नी देवी जेडीयू महिला संगठन के लिए हमेशा तत्पर रही । उन्हें उम्मीद थी कि जेडीयू से टिकट मिलेगा मगर इन्हें टिकट नहीं मिला उसके बाद उन्होंने वार्ड पार्षद का चुनाव लड़ने का मन बनाया। उनका मानना है कि मैं किसी प्रकार की जनप्रतिनिधि रहूं हमारा एक ही धर्म है सेवा, सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं होता ।