
दीपक विश्वकर्मा, बिहार शरीफ नगर निगम से उप महापौर के लिए पूर्व वार्ड पार्षद जागेश्वर यादव की बड़ी बहू प्रबिला देवी ने अपने नामांकन का पर्चा दाखिल किया ।पर्चा दाखिल करने के बाद उनके समर्थकों ने उनका फूल मालाओं से स्वागत किया ।इस मौके पर पूर्व वार्ड पार्षद जागेश्वर यादव ने कहा कि अगर हमारी बहू उप महापौर की चुनाव जीत जाती हैं तो सबसे पहले जो गरीबों से टैक्स वसूले जा रहे हैं उस में कमी लाई जाएगी। इसके अलावा कूड़े कचरे का भी टैक्स लिया जा रहा है उसे खत्म किया जाएगा ।

उन्होंने कहा कि पूर्व में मैंने विकास का काम किया था अब हमारी बहू प्रबिला देवी विकास का काम करेगी। उन्होंने कहा कि जनता का अपार समर्थन हमें मिल रहा है और निश्चित तौर पर हमारी बहू विजई घोषित की जाएंगी। हम आपको बता दें जागेश्वर यादव नालंदा लोक सभा ,विधानसभा का चुनाव लड़ चुके हैं ।इसके अलावा ये वार्ड पार्षद रहे और मेयर के चुनाव में मात्र 1 वोट से या हार गए थे ।उसके बाद भी उन्होंने अपने हौसले को नहीं छोड़ा और फिर अपनी बहू को उप महापौर के चुनाव में खड़ा किया है । उनका दावा है कि उन्हें सभी जाति समुदाय का अपार समर्थन मिलेगा और उनकी बहू निश्चित तौर पर जीत हासिल करेगी।