
दीपक विश्वकर्मा ,, बिहार शरीफ नगर निगम से मेयर पद के लिए वसीम अख्तर अंसारी ने अपने नामांकन का पर्चा दाखिल किया । पर्चा दाखिल करने के बाद जैसे ही वसीम अख्तर बाहर निकले उनके समर्थकों ने उनका फूल मालाओं से स्वागत किया ।दरअसल वसीम अख्तर रोटरेक्ट क्लब के अध्यक्ष के अलावे नालंदा जिला स्पोर्ट्स संघ के भी अध्यक्ष रह चुके हैं। उनका मानना है कि अब तक जो भी मेयर और डिप्टी मेयर रहे हैं उन्होंने शहर के विकास के ऊपर ध्यान नहीं दिया ।उन्होंने कहा कि अगर जनता मुझे जीत दिलाती है तो मैं शिक्षा के अलावे शहर के विकास के लिए हमेशा तत्पर रहूंगा । उन्होंने कहा कि हमारा एक ही मुद्दा है सबका साथ सबका विकास ।

खासकर उन्होंने गरीबों की तरफ फोकस करते हुए कहा कि जो गरीबों को निगम से सुविधाएं मिलनी चाहिए वह नहीं मिल रही है । बिहार शरीफ बहुत बड़ा शहर है और यहां ऐसे नुमाइंदे की जरूरत है जो यहां हर तबके के लोगों का ध्यान रखें ।उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि नगर निगम में दलालों का जमावड़ा लगा है जिसके माध्यम से लोगों का काम होता है ।उन्होंने कहा कि अगर जनता मुझे अपना नुमाइंदा बनाती है तो निश्चित तौर पर मैं पूरी इमानदारी से जनता की सेवा करूंगा ।उन्होंने कहा कि मुझे महागठबंधन के अलावे शहर के सभी जाति समुदाय का सहयोग मिल रहा है ।मुझे पूरी उम्मीद है कि मैं जीत हासिल कर लूंगा ।