दीपक विश्वकर्मा, बिहार शरीफ नगर निगम से मेयर पद के लिए बजरंग दल के पूर्व नगर प्रमुख अभिषेक कुमार उर्फ बिट्टू ने अपने नामांकन का पर्चा दाखिल किया ।इस मौके पर नालंदा जिला पूजा समिति के पूर्व अध्यक्ष भोसु भाई यादव ने कहा कि आज सभी लोग अपने आपको समाज सेवी बता कर नामांकन कर रहे हैं ।जबकि कोरोना का काल में कोई भी समाज सेवी सड़कों पर नजर नहीं आया और मैंने 3 माह तक लोगों को मुफ्त भोजन करवाया ।उन्होंने कहा कि अगर जनता अभिषेक कुमार उर्फ बिट्टू को अपना वोट देती है तो जनता को न्याय मिलेगा । इस मौके पर मेयर प्रत्याशी अभिषेक कुमार उर्फ बिट्टू ने कहा कि आज के समय में शहर में नली-गली की समस्या है ।
सफाई की है ।नगर निगम के अंतर्गत आने वाले स्वास्थ्य केंद्रों की है। निजी विद्यालयों की जो मनमानी है इन्हीं मुद्दों के साथ मैं लोगों के बीच जाऊंगा और एक चीज में यह दिखाने का काम करूंगा बड़े बड़े पूंजीपतियों के द्वारा चुनाव का माहौल उड़ाया जा रहा है कि गरीब का बेटा चुनाव नहीं लड़ सकता है । उसे उन्हें में यह दिखाना चाहता हूं गरीब का बेटा कैसे चुनाव लड़ेगा इस बार यहां की जनता मन बना चुकी है । उन्होंने कहा कि जब वोट खरीदे जाएंगे तो योजनाएं बिकेगी ।इस बार लोगों ने मन बना लिया है कि गरीब के बेटा को ही मेयर की कुर्सी पर बिठाना है ।