
दीपक विश्वकर्मा,, बिहार शरीफ नगर निगम के वार्ड संख्या 19 से वार्ड पार्षद के लिए मुन्नी देवी ने अपने नामांकन का पर्चा दाखिल किया ।पर्चा दाखिल करने के बाद ज्यों ही मुन्नी देवी बाहर निकली उनके समर्थकों ने उनका स्वागत फूल मालाओं से किया । हम आपको बता दें मुन्नी देवी संतोष कुमार वर्मा की पत्नी है और ए टू जेड फर्नीचर के संचालक संजीव कुमार की भाभी हैं ।

इस मौके पर मुन्नी देवी ने कहा कि मैंने पिछली बार भी चुनाव लड़ा था मगर उस समय हमारा स्थान तीसरा रहा । इस बार लोगों ने पुनः मुझे चुनाव लड़ने के लिए प्रेरित किया और वादा किया है कि इस बार उन्हें भारी मतों से लोग विजई घोषित कराएंगे ।उन्होंने कहा कि हमारे वार्ड में बहुत सारी समस्या है जिसका निदान कराने कि मैं कोशिश करूंगी।