दीपक विश्वकर्मा ,बिहार शरीफ नगर निगम से मेयर पद के लिए जहां बड़े-बड़े दिग्गज मैदान में उतर रहे हैं । वहीं बिहार शरीफ के सलेमपुर निवासी अमानुल्लाह के बड़े बेटे फैसल अमीन ने अपने नामांकन का पर्चा दाखिल किया है ।दरअसल फैसल अमीन मैकेनिकल इंजीनियर हैं और इनका मानना है कि शहर में जो भी विकास हो रहे हैं वह गुणवत्तापूर्ण नहीं हो रहे हैं ।जिसके कारण यहां विकास के नाम पर लूट मची है ।उन्होंने कहा कि शहर में गंदगी का आलम है और गरीबों को जो सुविधाएं मिलनी चाहिए वह उन तक नहीं पहुंच रही हैं । उन्होंने गरीबी के साथ-साथ शिक्षा के ऊपर जोर देते हुए कहा कि यहां के बच्चे को अगर अच्छी तालीम मिले तो वे दूसरे शहरों का रुख नहीं कर सकते हैं हमारा प्रयास होगा कि शहर के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले ताकि वे अपने मुकाम को हासिल कर सकें ।उन्होंने कहा कि मैं पिछले कई वर्षों से समाज सेवा में लगा हूं और अगर जनता ने मुझे अपना नुमाइंदा चुनाव तो निश्चित तौर पर मैं उनके उम्मीदों पर खरा उतरने की कोशिश करूंगा ।उन्होंने उम्मीद जताई है कि इस बार युवा चेहरे को लोग वोट देंगे ताकि बिहारशरीफ स्मार्ट सिटी स्मार्ट की तरह दिखे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *