दीपक विश्वकर्मा, राजगीर के अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर में लोक जनशक्ति पार्टी, रामविलास ,के तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के दौरान लोजपा संसदीय बोर्ड के जिलाध्यक्ष रजनीश कुमार सिंह उर्फ राजू जी का जलवा छाया रहा ।शिविर के अंतिम दिन राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान में उन्हें मंच पर बुलाकर सम्मानित किया । इस मौके पर नालंदा जिला लोजपा के जिलाध्यक्ष सत्येंद्र मुकुट के अलावे कई कार्यकर्ता मौजूद थे ।
इस अवसर पर रजनीश कुमार सिंह उर्फ राजू जी द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष का माला पहनाकर स्वागत किया गया । शिविर के दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने रजनीश कुमार सिंह उर्फ राजू जी के कार्यकलापों की सराहना की ।साथ ही साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि बिहार में जल्द ही मध्यवर्ती चुनाव होंगे । उन्होंने साफ तौर पर कहा कि यह नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली महा गठबंधन सरकार जल्द ही जल्द टूट जाएगी।